Homeराजस्थानअलवरबानसूर विधानसभा बसपा प्रत्याशी मुकेश यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ,Banasur Assembly...

बानसूर विधानसभा बसपा प्रत्याशी मुकेश यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ,Banasur Assembly BSP candidate

बानसूर। स्मार्ट हलचल/लोकसभा आम चुनाव का बिगुल बजनें के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का दौर भी जारी है । हाल ही में निकटवर्ती विधानसभा कोटपूतली से पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र सिंह यादव एवं निर्दलीय प्रत्याशी रहे मुकेश गोयल ने भाजपा का दामन थामा था तो वहीं बुधवार को कोटपूतली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे प्रकाश चंद सैनी व बानसूर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे मुकेश यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी में जयपुर में कांग्रेस का दाम थाम लिया। आपको बता दे इससे पहले मुकेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं औंर करीब पांच बार बानसूर विधानसभा से क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़े लेकिन हर बार हार सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुकेश यादव ने बसपा ज्वाइन की औंर बसपा के टिकट पर चुनाव में हुंकार भरी और 12514 वोट हासिल कर चौथे नंबर पर रहे। अब लोकसभा चुनाव के चुनाव की शोर शराबें के बीच मुकेश यादव ने कांग्रेस का दामन थामा है। इससे बानसूर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक समीकरणों के साथ ही जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण में भी बदलेंगे हालांकि इन नेताओं के दल बदलनें से किस पार्टी को कितना नफा – नुकसान होगा यह तो वक्त ही तय करेगा।

RELATED ARTICLES