Homeअजमेरभिनाय। दुर्घटना में मृत बांदनवाड़ा निवासी गौरूनाथ का अंतिम संस्कार करने की...

भिनाय। दुर्घटना में मृत बांदनवाड़ा निवासी गौरूनाथ का अंतिम संस्कार करने की भूमि की मांग को लेकर गुरुवार को समाज के लोग

चंद्र प्रकाश टेलर

बांदनवाड़ा अजमेर|स्मार्ट हलचल|भिनाय तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे कालबेलिया नाथ समाज के लोगों ने तहसीलदार श्रीमती नीलम राठौड़ से जगह दिलवाने की मांग की।बांदनवाड़ा में सड़क दुर्घटना में मृत युवक की मौत के बाद कालबेलिया समाज के लोग शव दफाने के लिए मुक्तिधाम पहुंचे उससे पहले ही समाज के लोगों में व सरपंच /प्रशासक के बीच उक्त जगह पर शव नहीं दफनाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भिनाय तहसील कार्यालय पहुंचे। तथा स्थानीय चिकित्सालय से पंचनामा के बाद शव वाहन को पुलिस थाना के बाहर खड़ा कर दिया। साथ ही तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर तहसीलदार नीलम राठौड़ व थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे और उनकी मांग को सुना गया। कालबेलिया समाज के लोगों ने कहा की बांदनवाड़ा में जहाँ वर्षो से शव दफना रहे है उक्त जमीन पर बांदनवाड़ा सरपंच/प्रशासक द्वारा शव को दफनाने नहीं दे रहे है। उन्हें शव दफनाने के लिए जगह दी जाए। इसके बाद तहसीलदार नीलम राठौड़ व थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने समझाईश की। तहसीलदार ने समाज के लोगों को शव दफन करने की जगह देने की जानकारी दी तथा मौके पर पटवारी को भेजकर शव को दफनाने के लिए जगह दी गई। तहसीलदार द्वारा जगह देने पर धरना समाप्त किया गया। तथा पुलिस थाना भिनाय के बाहर खड़े शव वाहन को बांदनवाड़ा ले गए।
इस तरह हुई दुर्घटना
बांदनवाड़ा में नेशनल हाइवे 48 पर पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।लेकिन बाद में पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया।घटना बुधवार रात्रि की है।गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया।और मामले में जाँच शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक बांदनवाड़ा पुलिया से उतरकर बिजयनगर की तरफ जा रहे थे।पुलिया के पास तेज गति से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने लापरवाही से टक्कर मार दी और कुचलता हुआ आगे निकल गया। इसके बाद ट्रक रुका नहीं।लोगों की भीड़ लग गई।बांदनवाड़ा चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह व आर.टी.ओ.P.D. सोनी घटनास्थल पहुंचे और मोर्चा संभाला उसके बाद चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह राठौर ने बताया कि मृतक बांदनवाड़ा निवासी गोरू नाथ व भिनाय निवासी कैलाश नाथ है।दोनों बाइक पर सवार होकर बिजयनगर की ओर जा रहे थे।पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मृतकों के शवों को भिनाय चिकित्सालय पहुंचाया।जहां गुरुवार सुबह मृतकों के शवों का पंचनामा किया गया।परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES