Homeअजमेरबांदनवाड़ा सरपंच पुत्र संग्राम राजा के 31वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बांदनवाड़ा सरपंच पुत्र संग्राम राजा के 31वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

चंद्र प्रकाश टेलर

बांदनवाड़ा।स्मार्ट हलचल|संग्राम राजा परिवार बांदनवाड़ा के लाडले एवं समाज के प्रेरणास्रोत रहे स्वर्गीय संग्राम सिंह की 31वीं पुण्यतिथि आज पूरे श्रद्धा, सम्मान और भावुक वातावरण में मनाई जायेगी। इस अवसर पर परिवारजन व , रिश्तेदारों एवं ग्रामवासि उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
पुण्यतिथि के अवसर पर प्रातःकाल विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वर्गीय संग्राम सिंह के व्यक्तित्व और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए योगदान को याद किया जाता है। उपस्थित जनों ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेंगे
परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्वर्गीय संग्राम सिंह सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और समाज के प्रति समर्पण के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा के साथ जरूरतमंदों की सेवा एवं पुण्य कार्य भी किए जाते है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते आये है।
स्वर्गीय संग्राम सिंह की स्मृतियां आज भी परिवार और क्षेत्रवासियों के हृदय में जीवित हैं, और उनका नाम सदैव सम्मान के साथ लिया जाता रहेगा।
बांदनवाड़ा सरपंच भंवर कंवर शेखावत, व समाजसेवी भंवर सिंह राठौड़ एवं एडवोकेट बलवीर सिंह राठौड़ एवं बांदनवाड़ा पूर्व सरपंच विक्रम सिंह राठौड़
और समस्त मित्रगण एवं परिवारजन उपस्थित होंगे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES