जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से ही मौसम के साफ़ रहने के दोपहर दो बजे बाद से ही मौसम ने अपना मिजाज बदला तथा आसमान में बादलों का जमावड़ा लगने के साथ ही तेज हवाओं का सिलसिला चलने लगा । मौसम के बदलते मिजाज के चलते शुक्रवार सायं करीब चार बजे उपखण्ड क्षेत्र घरटा,कासोरिया, डाबला , कुंडियाकला, बल्लदरखा, बनेड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और ओले गिरने से किसानों के चेहरे चिंतित दिखाई देने लगे तेज हवाओं के चलते खेतों में खड़ी फसल धराशाई हो गई घरटा गांव में बैर के आकार के ओले गिरे वहीं बल्लदरखा,कासोरिया में मक्का के दाने के आकार के ओले गिरे ।