जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पीएम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक के खेल मैदान में धुमधाम से मनाया गया उपखण्ड स्तरीय समारोह के दौरान एक ही विधालय के 39 छात्रो को सम्मानित कर दिया गया जिसके कारण कई सम्मान के हकदार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित होने से वंचित रहना पड़ गया । मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी दिपांशु सांगवान ने झण्डा रोहण कर के मार्च पास्ट की सलामी ली इसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर के उपस्थित जन समूह का मनमोह लिया समारोह के 61 जनों उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह,
वहीं बबराणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि सरपंच सीता देवी जाट ने ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान के बाद विद्यालय परिवार ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया । उसके बाद परेड, व्यायाम, देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । बच्चों ने “राम आयेंगे, मेरे घर राम आए है और “देश पहले” गीत पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया । मंच संचालन अध्यापिका लाजवंती शर्मा और वरिष्ठ अध्यापक इसरार अहमद ने किया । साथ ही बल्दरखा,मुशी,कासोरिया,कुंडियाकला सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया