जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के निम्बाहैडाकला ग्राम पंचायत क्षेत्र शनिवार प्रशासन द्वारा अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत पंचायत क्षेत्र में 158 कोयला भट्टियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया । उपखंड प्रशासन द्वारा क्षेत्र में चरागाह एवं बिलानाम भूमि पर जगह जगह कोयला माफियाओ अवैध रूप कब्जे कर भट्टियों द्वारा कोयला तैयार करने का कार्य धड़ल्ले से फल फूल रहे है इस अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा फिर शनिवार को निम्बाहेडाकला पंचायत क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाते हुए 158 कोयला भट्टियों को ध्वस्त किया गया इस कार्यवाही से अवैध कोयला तैयार करने वालों में खलबली मची हुई है इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर,नायब तहसीलदार भेरुलाल सुथार, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भु अ निरीक्षक दुर्गेश कुमार, देवकरण टाक, पटवारी भगवती लाल, राम सिंह, जेठु सिंह, देवन्द्र, लक्ष्मी नारायण पुलिस जाब्ते के साथ मोजुद थे ।