Homeभीलवाड़ाबनेड़ा उपखंड के ग्रामीणों ने किया विधायक का घेराव, सभी पंचायतो को...

बनेड़ा उपखंड के ग्रामीणों ने किया विधायक का घेराव, सभी पंचायतो को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग

जे पी शर्मा

बनेड़ा- उपखण्ड क्षेत्र वासियों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को क्षैत्रिय विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर के उपखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों को भीलवाड़ा जिले में शामिल करने की मांग को लेकर के एक ज्ञापन सौंपा गया ।क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा के बुधवार सायं कमल पट्टिका अभियान में भाग लेने पहुंचे इस दौरान कस्बे के नया बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर कमल पट्टिका अभियान के तहत दिवार लेखन कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात कस्बा वासियों की समस्याओं को सुन कर के समाधान का भरोसा दिलाया इसके पश्चात उपखंड कार्यालय परिसर में विधायक बैरवा को सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दैराश्री, एडवोकेट मुरारी जोशी,विजय सिंह सौलकी सहित अन्य जनो ने विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौपे अपने ज्ञापन में बताया कि पुर्व की गहलोत सरकार बनाए गए शाहपुरा जिले में बनेड़ा तहसील को शामिल करने के साथ ही राजनैतिक द्वैवषता के चलते तहसील क्षेत्र की सात पंचायतों को तोड़कर के मांडल तथा भीलवाड़ा तहसिलो में शामिल कर दिया गया जिसके इन पंचायतों के आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र को पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने के साथ ही यहां से तोडी गई सभी सात पंचायतों बबराणा, महुआखुर्द,खेडलिया, चमनपुरा,बरण,बैंरा तथा रूपाहेली खुर्द को वापस बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है इस दौरान बनेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, रायला मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़, दिवार लेखन मंडल संयोजक शिवा माली शाहपुरा पुर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, अपना संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ,कासोरिया सरपंच रामदयाल ओझा,सालरियाकला सरपंच प्रतिनिधि चांदमल पारीक, बबराणा सरपंच प्रतिनिधि गणेश जाट, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमल माली, प्रहलाद बैरवा,जीवण बैरवा,किशन माली,अमित शर्मा ,वार्ड पंच बाबू , शंकर कुमावत, विनोद व्यास सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे
बुथ अध्यक्ष तथा वार्ड पंच ने बताई समस्याएं – विधायक लालाराम के बुधवार को उपखंड मुख्यालय पर पहुंचने पर बुथ अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कस्बे में रोडवेज व निजी बसों के बस स्टैंड पर नहीं आने, चिकित्सालय में डाक्टरों के काफी समय से रिक्त पदों को भरने, तथा गणेश मंदिर ( नृसिंह द्वारा) की जमीन को हिन्दू समाज को सोपने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा वहीं वार्ड संख्या 4 से वार्ड पंच अनिल धावा ने कस्बे में आए दिनो चोरो के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ कस्बे में पुलिस गश्त व्यवस्था सुचारू करवाने की मांग कि है
सुल्तानगढ के लोगों आबादी क्षेत्र के पास हो खनन और ब्लास्टिंग कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर के विधायक को ज्ञापन सौंपा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES