रायला( लकी शर्मा)
शाहपुरा जिले के बनेड़ा ब्लॉक के सरकारी विभाग में सोमवार को तहसीलदार गोपाल जीनगर ने औचक निरीक्षण किया जिसके दौरान सरकारी विभाग के कर्मचारि विभागीय समस्य 9.30 से 10 बजे के बीच नही मिले जिनके संबंध में 56 कर्मचारियों की लिस्ट से 43 कर्मचारी नदारद मिले। जिनकी जिनकी सूची तैयार कर जिला कलेक्टर शाहपुरा को सौपी गई।
तहसीलदार गोपाल जीनगर ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के लिखित आदेशानुसार शाहपुरा जिला कलेक्टर के निर्देशन में सोमवार को बनेड़ा ब्लॉक के सरकारी विभाग ग्रांम पंचायत,बाल विकास परियोजना,ब्लॉक साखियकी विभाग, सहित कई तरह के सरकारी विभाग का औचक निरीक्षण किया। कई विभाग के सरकारी कर्मचारी समय पर नही मिले निरीक्षण के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए क्रमिकों की कार्यालय समेत सूची स्लगन कर शाहपुरा जिला कलेक्टर को सोपी गई।