जे पी शर्मा
बनेड़ा : पंचायत समिति क्षेत्र के बबराणा गांव में चल रही रात्रिकालीन श्री राम प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुआ । सेमीफाइनल का पहला मैच बबराणा पिंक पैंथर्स और टाइगर किंग्स बबराणा के बीच हुआ जिसमें बबराणा पिंक पैंथर्स ने टाइगर किंग्स बबराणा को 68-21 से हराकर फाइनल में पहुंची। दूसरे मैच में दबंग बबराणा ब्लैक पैंथर्स बबराणा को 1 पॉइंट्स से हराकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच बबराणा पिंक पैंथर्स और दबंग बबराणा के मध्य हुआ जिसमें बबराणा पिंक पैंथर्स ने दबंग बबराणा को 55-41 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता में विजय हासिल की । आयोजकों ने विजेता टीम को 5100, उपविजेता टीम को 2100, जूनियर विजेता टीम को 1100 रूपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि GSS अध्यक्ष जगदीश चंद्र खटीक थे । प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक टोनू जाट, सोनू खटीक थे ।