जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पड़े लेक्चरर के पदों पर नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर के सोमवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया । छात्र प्रतिनिधि राहुल तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कालेज प्राचार्य को ज्ञापन देकर महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति करवाने के मांग इस दौरान नगर सह मंत्री कैलाश साहू , एसएफडी संयोजक शालू सोलंकी, महावीर गुर्जर, राजकुमार कहार ,रोहित खटीक ,भरत शक्तावात, महादेव गुर्जर, सुरेश गुर्जर ,शिवराज साहू, राकेश जाट, विनोद जाट ,मुरली जाट ,राजकुमार मेघवंशी ,राहुल जीनगर ,भगवान गुर्जर, अभिषेक जीनगर ,आशु शर्मा, दीपक शर्मा ,अभिषेक शर्मा, भगवान गुर्जर, राहुल साहु सहित अन्य छात्र उपस्थित थे ।