होराइजन पार्क में आयोजित हुआ बैंकर्स कार्निवल
कोटा।स्मार्ट हलचल/शुभम ग्रुप के बूंदी रोड स्थित प्रोजेक्ट “होराइजन पार्क” में रविवार को भव्य बैंकर्स कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शुभम ग्रुप के निदेशक अरुण मेहता ने किया। कार्निवल का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों और उनके परिवारों को निवेश के बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराना था।कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चला, जिसमें 250 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। लोगो को “होराइजन पार्क” की भव्यता और आधुनिक सुविधाओं का अनुभव कराया गया।
इस विशेष आयोजन में एसबीआई, केनरा बैंक, बीओबी, पीएनबी, यूको बैंक, एचडीएफसी और बीओआई सहित कई प्रतिष्ठित सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। बैंकिंग समुदाय के लोगों ने इस प्रोजेक्ट में गहरी रुचि दिखाई और इसकी विशेषताओं की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान अनेक बैंकर्स ने “होराइजन पार्क” में अपने सपनों का निवेश किया और प्लॉट व मकानों की बुकिंग कराई। इसके साथ ही शुभम ग्रुप के अन्य प्रोजेक्ट्स जैसे साउथ एक्स, नॉर्थ एक्स, लैंडमार्क पैराडाइज, सिलिकॉन सिटी और माइलस्टोन में भी लोगों ने अपनी रुचि दिखाई।
शुभम ग्रुप की प्रतिबद्धता
शुभम ग्रुप के निदेशक शुभम मेहता ने इस अवसर पर कहा, “हम पिछले 15 वर्षों से जनता की सेवा करते आ रहे हैं और उन्हें उचित व आकर्षक दामों पर प्लॉट व मकान उपलब्ध करवा रहे हैं। हमारी यही प्रतिबद्धता इस बैंकर्स कार्निवल के आयोजन का आधार रही है। हमें खुशी है कि बैंकिंग समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और हमारी परियोजनाओं पर अपना विश्वास जताया। यह आयोजन हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और गुणवत्ता की पहचान है।”
इस आयोजन को ग्राहकों और बैंक कर्मियों से अत्यधिक सराहना मिली। शुभम ग्रुप ने इस सफल आयोजन के लिए सभी बैंक कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इसी प्रकार के निवेश और ग्राहकों के लिए आकर्षक अवसर प्रस्तुत करने की प्रतिबद्धता जताई।