खटवाडा -बाण माता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सहस्त्र चणिडय 108 कुंडीय महायज्ञ में क्षेत्र सहित आसपास के जिलों सहित पड़ोस के राज्य से भी भक्त जन बड़ी संख्या में बाण माता के दर्शन कर यज्ञ स्थल की परिक्रमा कार्यक्रम लाभ ले रहे हैं। बाण माता शक्तिपीठ प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष अशोक शर्मा के निर्देशन में विभिन्न व्यवस्थाओं की कमेटीयो द्वारा भक्तों को सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। संस्थान के महामंत्री अमित जोशी ने बताया कि बाण माता में आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ में बृज लोक लीला विहार वृंदावन स्वामी नेमचंद महाराज द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है वही 14 अप्रैल रविवार रात 9 बजे से विशाल भजन संध्या होगी भजन संध्या में राजस्थान के नामी भजन कलाकार माया गुजरी, गोकुल शर्मा, नारायण मेघवंशी, रघुनाथ गुर्जर माता राणी के यहां भजनों की हाजरी देंगे ।वहीं इसी स्थान पर 16 अप्रैल की रात्रि 9 बजे दूसरी भजन संध्या होगी इस भजन संध्या में रिंकू शर्मा, भागचंद गुर्जर, शंकर केवट सहित राजस्थान के कई नामी भजन कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं बाण माता शक्तिपीठ पर आयोजित महायज्ञ में मुख्य मंदिर एवं श्री भेरुनाथ मंदिर के स्थापित होने वाले वीर घंटा की बोली का समापन 14 अप्रैल दोपहर में होगी 13 अप्रैल को मंदिर वीर घंटा की बोली 1 लाख एक हजार शंभु सिंह गहलोत (बागीत) ने लगा रखी है। भेरू नाथ मंदिर वीर घंटा की बोली 95 हजार भगवान लाल सुथार (लाडपुरा) ने लगा रखी है । इच्छुक भक्तजन आज दोपहर तक बोली लगा सकते हैं। विदित रहे 9 अप्रैल नवरात्रा स्थापना के साथ ही 15 अप्रैल तक प्रसिद्ध बाण माता के स्थान पर 108 कुंडिय सहस्त्रचडिय महायज्ञ श्री बनोड़ा बालाजी सहायक आचार्य सांवरमल शर्मा (जोजवा) के सानिध्य चल रहा है।