बीगोद@स्मार्ट हलचल/श्री महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान भीलवाड़ा एवं श्री अरिहन्त हॉस्पिटल एवं रिसर्च संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री यश कंवर स्मृति सेवा संस्थान के सहयोग से रविवार को यश पावन धाम पर निःशुल्क नेत्र जांच,परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर लगाया गया। मण्डल के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने बताया कि शिविर में 171 रोगियों की जांच की गई। जिसमे 60 रोगियों का ऑपरेशन अरिहंत हॉस्पिटल भीलवाड़ा में किया जाएगा।
शिविर में नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर खुशबू मीणा ने आंखो की जांच की।
शिविर में संस्थान के उपाध्यक्ष हुक्मीचंद खटोड़, सह मंत्री जयप्रकाश आंचलिया, कोषाध्यक्ष मुकुल सूरिया, सुरेन्द्रसिंह पगारिया, महेन्द्रसिंह बापना, महावीर बापना, प्रेम कुमार पगारिया
आदि मौजूद रहे।