Homeराजस्थानअलवरबानसूर के चूला गांव में स्थित प्रसिद्ध धाम बाबा गरीबदास जी (श्री...

बानसूर के चूला गांव में स्थित प्रसिद्ध धाम बाबा गरीबदास जी (श्री गुन्दा सिद्ध जी) महाराज का हर वर्ष की भांति लक्खी मेले का हुआ आयोजन

बानसूर के चूला गांव में स्थित प्रसिद्ध धाम बाबा गरीबदास जी (श्री गुन्दा सिद्ध जी) महाराज का हर वर्ष की भांति लक्खी मेले का हुआ आयोजन

बानसूर। स्मार्ट हलचल/25 मार्च को धुलन्डी के पावन पर्व पर गांव चूला में प्रसिद्ध धाम बाबा गरीबदास जी (श्री गुन्दा सिद्ध जी) महाराज के प्रसिद्ध मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक रहे। जिन्होंने कहा कि धार्मिक मेले लोगों की भावनाओं से जुड़े होते हैं और उनकी श्रद्धा के अनुसार जहां ग्रामीण परिवेश का संगम होता है। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों में मेले के प्रति काफी उत्साह होता है, तथा युवाओं व बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, सुबह से ही लोगों ने बाबा कि झांकी सजाकर डीजे बजाते हुए बाबा को ध्वजा चढ़ाई। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मेला प्रवक्ता ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि कामड़ा के विजेता पहलवानों को बिरदी चंद, लक्ष्मीनारायण शर्मा की तरफ से 5100 रुपए व चांदी की शिल्ड दी गई, कामडा रोहित कुमार जीवनसिंहपुरा व कृष्ण गुर्जर जग्गू का बास के बीच खेला गया जिसमें रोहित कुमार जीवनसिंहपुरा विजय रहे। साथ ही उन्होंने बताया की अगले वर्ष कुश्ती की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि करते हुए रुपए 11000/–कर दी है, यह राशि हर वर्ष की भांति उनके परिवार द्वारा ही दी जाएगी। मेले में कुश्तीयों का संचालन चूला पूर्व सरपंच मनोज शर्मा ने किया तथा रैफरी कुश्ती कोच रामसिंह यादव रहे। मेले में सरपंच प्रतिनिधि पूरण गुर्जर, सोमदत्त शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपसरपंच मुकेश जांगिड़, यज्ञदत्त शर्मा, प्रहलाद शर्मा, चंपालाल शर्मा, मास्टर प्रकाश यादव, प्रो. देशराज यादव, घनश्याम शर्मा, सन्नी शर्मा, सावन शर्मा, रवि शर्मा, अक्कू शर्मा सहित कल्याणपुरा, मोठूका, फतेहपुर, मुकंदपुरा, चुला, ग्वाड़ा, रघुनाथपुरा, क्यारा, भोज का बड़ आदि गांव के हजारों लोगों ने भाग लिया तथा पहाड़ी पर स्थित बाबा के धाम में ढोक लगा कर प्रसाद ग्रहण किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES