बानसूर। स्मार्ट हलचल/राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राजर्षि महाविद्यालय अलवर की ओर से आयोजित अंतरमहाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में बानसूर पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक सहित कुल 9 पदक हासिल किए है।कॉलेज महासचिव डॉ.अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दस किलोमीटर महिला वर्ग दौड़ में धावक रिंकी यादव ने स्वर्ण पदक जीता है और पुरुष वर्ग में छात्र सुशील यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान शाॅट पुट में सचिन गुर्जर ने स्वर्ण पदक,डिस्कस थ्रो में मोहरसिंह गुर्जर ने कांस्य पदक, जैवलिन थ्रो में अरुण वर्मा ने कांस्य पदक और सौ मीटर रिले टीम ने रजत पदक जीता है।सभी विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज की तरफ से स्वागत किया गया। कॉलेज महासचिव डाॅ०अजय कुमार और प्राचार्य प्रो०राधेश्याम शर्मा ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी गई। तो वहीं अंतर महाविद्यालय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेड़ल राजकीय महाविद्यालय, बानसूर के बी.ए. द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी सुबे सिंह ने अंतर महाविद्यालय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विष्वविद्यालय, अलवर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में महाविद्यालय के छात्र सुबे सिंह द्वारा ऊंची कूद प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेड़ल विजेता बना। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सिंह ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र सुबे सिंह द्वारा सिल्वर मेड़ल जीतने पर खेल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यां एवं स्टाफ द्वारा छात्र को शुभकामनाऐं एवं बधाई प्रेषित किया।