दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तत्वावधान में बांसवाड़ा जिले के डांगपाड़ा स्थित लिओ इंटरनेशनल संस्थान में आयोजित प्रदेश स्तरीय शैक्षिक महाकुंभ रविवार को प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय सम्मेलन ने शिक्षा, नवाचार और राष्ट्र निर्माण के मुद्दों पर गहन मंथन का मंच प्रदान किया।
उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए शिक्षकों को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए शिक्षा को संस्कारों से जोड़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय शैक्षणिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने की।
प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा ने संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है। उन्होंने जानकारी दी कि इस शैक्षिक महाकुंभ में प्रदेश के 41 जिलों के 402 ब्लॉकों से शिक्षक प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। संगठन के राजस्थान में 2 लाख 75 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य हैं, जो न केवल शिक्षक हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बदलते समय के अनुरूप नवाचार को अपनाते हुए विद्यार्थियों में नैतिकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के संस्कारों का संचार करें। उन्होंने राज्य सरकार की ।


