Homeभीलवाड़ाबरसनी में नाग नागिन का जोडा दिखा अटखेलिया करते, देखने उमड़े ग्रामीण

बरसनी में नाग नागिन का जोडा दिखा अटखेलिया करते, देखने उमड़े ग्रामीण

रोहित सोनी
आसींद । क्या आपने कभी नाग और नागिन के जोड़े को नृत्य करते हुए देखा है। अगर नहीं तो इस फोटो में देख लीजिए। यह नजारा आसींद क्षेत्र के बरसनी कस्बे का है जहां एक नाग-नागिन का जोड़ा डांस करते हुए नजर आ आया । नाग और नागिन को देखने के बाद लोग उनसे कोसों दूर भागते हैं मन में डर रहता है। लेकिन ये दोनों जब एक साथ दिखते हैं तो सबका मन मोह लेते हैं। अक्सर किसी खेत-खलियान में नाग-नागिन का जोड़ा आपस में अठखेलियां करते हुए नजर आ जाते हैं। एक साथ इन्हें देखना काफी रोमांचक होता है। फिलहाल आसींद क्षेत्र के बरसनी गांव में एक खेत के समीप का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां एक नाग-नागिन का जोड़ा मस्ती में नृत्य करते हुए नजर आया । आपको बता दें कि बरसनी कस्बे में अचानक मौसम ने करवट बदली और गरज और चमक के बाद हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। गांव के नजदीक ही खेत में लोग इस नाग नागिन के दर्शन करने पहुंचे। तब जाकर ये नाग-नागिन वहां से हटे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

क्यों माना जाता है शुभ

आइए अब आपको बता देतें हैं कि नाग-नागिन के जोड़े को देखना क्यों शुभ माना जाता है। मान्यता है कि नाग-नागिन के जोड़े को देखने के बाद लोग इसे खुशहाली का प्रतीक मानते हैं। आलिंगन के दौरान नाग-नागिन का जोड़े को देखना मतलब घर में शुभ घड़ी का आगमन माना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि जब भी नाग-नागिन का मिलन होता है तो बारिश बहुत अच्छी होती है। ऐसा नजारा बहुत कम लोगों को दिखाई देता है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि नाग नागिन के प्रेमालाप करते समय उन पर कपड़ा स्पर्श कराकर घर में रखना काफी शुभ माना जाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES