भारत@2047ः युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’थीम को आत्मसाथ किया गया
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पणपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिये गये संदेश को स्वयंसेवकों को सीधा प्रसारण के माध्यम से लाभान्वित किया गया तथा स्वयंसेवकों ने ‘विकसित भारत@2047ः युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’थीम को आत्मसाथ किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, सत्यजीत जेटली, विवेक भारद्वाज, डाॅ. हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी, दलवीर सिंह, तोरन सिंह, अतुल कुमार जोशी एवं नेहा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने किया।