Homeभीलवाड़ाबराणा पंचायत मुख्यालय से 25 किसानों का दल जोबनेर अंतर्राष्ट्रीय किसान मेले...

बराणा पंचायत मुख्यालय से 25 किसानों का दल जोबनेर अंतर्राष्ट्रीय किसान मेले के लिए हुआ रवाना

आसींद ।आसींद उपखंड क्षेत्र के बराणा पंचायत मुख्यालय से 25 किसानों का दल अंतर्राष्ट्रीय किसान मेला जोबनेर के लिए मगलवार को बराना भूतेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्रित होकर रवाना हुए ।वहीं उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट डायरेक्टर बराना निवासी विष्णु पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 किसानों का दल तीन दिवसीय दौरा जोबनेर अंतरराष्ट्रीय किसान मेले में पहुंचेगी जहां पर किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके साथ ही अलग अलग जिलों से किसान मेले में पहुंचेगै तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवम भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा । नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक वसुंधरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 25 किसानों का दल जोबनेर अंतर्राष्ट्रीय किसान मेले में समलित होगे वही मेले में अलग अलग तरीके से खेती करने के बारे में जानकारी देंगे एवं पशुपालन संबंधी भी जानकारी देंगे इसके साथ ही किसानों को प्रशिक्षण दिया जायगा ।ग्रीन वर्ड फाउंडेशन के सचिव इंद्राज चौधरी ने किसानों को भ्रमण के बारे में जानकारी दी। यह ग्रीन वर्ड फाउंडेशन जयपुर एवम नाबार्ड के सहयोग से किसानों को उन्नत कृषि से लाभान्वित किया जायेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES