भीलवाड़ा – रविवार को सांगानेर में दादाबाड़ी निवासी रोहित खटीक के साथ मारपीट और तलवार से कान काटने के मामले में और सुभाषनगर थाने के ए.एस.आई. कमलेश शर्मा द्वारा पीड़ित को लहुलुहान हालत होने के बावजूद बैठाये रखने और रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के मामले मंे खटीक समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और ए.एस.आई. कमलेश शर्मा को सस्पेड करने की मांग की । खटीक समाज ने ज्ञापन में 5 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और ए.एस.आई. को सस्पेड नहीं करने पर भीलवाड़ा बंद करने की चेतावनी दी। इस दौरान शैलेन्द्र डीडवानियां, जी.पी.खटीक, रमेश खोईवाल, दौलत राम, सत्यनारायण खटीक, पंकज डीडवानियां, कैलाश पटेल, राजकुमार खटीक, रवि, लखन, डी.के. खटीक, अनिल डीडवानियां, रणवीर खोईवाल आदि सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।