Bareilly Police and Administration:बरेली: लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीति के नए-नए मुद्दे उठाए जाने लगे हैं। राजनीति के मंच सजने लगे हैं। इसी क्रम में बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया है। मौलाना के इस आह्वान के बाद पुलिस और प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।