बानसूर ।स्मार्ट हलचल/विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना बास दयाल को कराणा स्थानांतरित करने की गृह विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दी हैं। पूर्व में अशोक गहलोत सरकार के बजट 2023 में तत्कालीन उद्योग मंत्री व विधायक शकुंतला रावत की अनुशंसा पर बानसूर क्षेत्र के गांव बास दयाल में पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी गई थी। अब गृह विभाग के ताजा आदेश के अनुसार बास दयाल पुलिस थाने को कराणा में स्थानांतरित किया जाएगा। यह कदम प्रशासनिक दृष्टिकोण से क्षेत्रीय पुलिस की सुविधा और कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया हैं।