स्मार्ट हलचल/बानसूर। उप जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है। जहां मिलने वाली दवा मार्केट दर से 50 से 90 फीसदी तक सस्ती हैं। औषधि केंद्र में इस समय 600 से अधिक दवाई उपलब्ध हैं। जो डब्ल्यूएचओ जीएमटी से प्रमाणित हैं। औषधि केंद्र के काउंटर से सुबह 8 से रात 8 बजे कोई भी व्यक्ति डॉक्टर की पर्ची से दवा ले सकता है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उप जिला अस्पताल में मेन गेट से एंट्री के पास है। इसी काउंटर के पास में निशुल्क दवा का भी केंद्र है। क्वालिटी को देखते हुए निशुल्क दवा केंद्र के आधे से ज्यादा मरीज प्रधामंत्री जन औषधि केंद्र से दवा ले रहे हैं। करीब 2 माह पहले 300-350 प्रकार की दवा थी। जिनकी संख्या बढ़ते हुए 600 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा लोगों की डिमांड और जरुरत को देखते हुए नई दवा भी मंगवाई जाती है। पहले बानसूर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र नहीं था, तब जयपुर से दवा मंगवाते थे। अब केंद्र खुलने से लोगों को दवा लेने के लिए इंतजार करना व परेशान नहीं पड़ता है। अपने ही शहर में दवा मिलने से लोगों का समय और रुपए-पैसे दोनों बच रहे हैं। औषधि केंद्र संचालक दवा के बिल में कोई हेराफेरी भी नहीं कर सकता है। सभी दवाइयों के पैकेट पर ड्रग्स कोड लिखा होता है। उसे कंप्यूटर में लिखते हुए सॉफ्टवेयर से स्वतः ही बिल बनकर तैयार हो जाता है। यानी दवा की रेट 50 रुपए है और केंद्र का संचालक 70 रुपए लेना चाहे तो यह संभव नहीं होगा। अगर संचालक ने हेराफेरी की तो बिल से पकड़ी जाएगी। दवाइयों की प्रमाणिता और रेट पर किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है। इससे मरीज को आर्थिक नुकसान नहीं होगा।