सैफई( इटावा) स्मार्ट हलचल|हर घर तिरंगा अभियान के तहत, बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक ,अध्यापिकाओं, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया।बाइक रैली को सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी सैफई ने झंडी दिखाकर तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया । खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा के निर्देशन में आयोजित बाइक रैली तहसील सैफई से प्रारंभ होकर सैफई चौराहा ,उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान मेडिकल कॉलेज सैफई से होते हुए ब्लॉक संसाधन केंद्र सैफई पर जाकर समाप्त हुई। जिसमें कर्मचारियों ने देशभक्ति के साथ भारत मां के जयघोष के साथ देश के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नवाब वर्मा ने कहा कि राष्ट्र प्रेम से बढ़कर कोई प्रेम नहीं होता।
ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें, तो इसे भी सच्ची राष्ट्र सेवा माना जाएगा। इस अवसर पर गौरव पुरोहित खंड विकास अधिकारी सैफई ,नवाब वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सैफई, के 0सी0 ,देवेंद्र, दुर्वेश, शालिनी मौर्य, कुशलता,रोली दीक्षित, कल्पना यादव, शालिनी,प्रतिमा पाण्डेय, प्रद्युम्न यादव, अनुपम कौशल, अरुण यादव, दीपक पाल , हरगोविंद नायक ,विमल यादव,प्रदीप माथुर ,गजेंद्र राजपूत, संजय कुमार ,प्रमोद कुमार ,आलोक यादव,आदि शामिल रहे।