भीलवाड़ा । बीच बाजार खड़ी एक वैन में वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से आग भड़क उठी । आग और उससे निकलते धुएं के गुब्बार को देख अफरा तफरी का माहौल बन गया । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया घटना में कोई जानहानि नही हुई लेकिन इस घटना ने बाजार में मौजूद लोगो में दहशत पैदा कर दी । मामला बागोर कस्बे का है जहां गंगापुर रोड पर स्थित एक वेल्डिंग मिस्त्री के यहां ठीक होने आई वैन में आग लग गई आग वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी की वजह से लगी । आग को देखते हुए लोगो ने अपने स्तर पर उस पर काबू पाने के प्रयास किए आग से बाजार में भगदड़ मच गई । इसकी सूचना बागोर थाना पुलिस को भी दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस और लोगो ने घंटो मशक्कत कर आग पर काबू पाया । घटना में कोई जान हताहत नहीं हुई लेकिन वैन जलकर खाक हो गई ।