बेरा । भेरुलाल गुर्जर
उपखंड क्षेत्र के बैरा ग्राम में पिछले 15 दिनों से पीने के पानी की समस्या हो रही है लोग पीने के पानी को लेकर गंभीर समस्या चल रहे हैं, दूर दराज से पीने के लिए पानी लेकर आ रहे हैं । ग्राम पंचायत द्वारा पानी सप्लाई के लिए हेल्पर रखा हुआ है लेकिन सरकारी कुएं से भी सप्लाई टाइम पर नहीं की जाती है जिससे लोगों को पीने की पानी की समस्या है । चंबल परियोजना का पानी का भी कोई समय निर्धारित नहीं है गांव के ही महावीर दरोगा ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या झेल रहे हैं 181 पर शिकायत दर्ज करवा कर पीने के पानी की समस्या का समाधान शीघ्र ही करने की मांग की है । गांव में 15 से 20 अवैध कनेक्शन लोगों ने ले रखे है, चंबल परियोजना की लाइन से पानी खेतों में छोड़ा जा रहा हे जिसकी वजह से गांव में जल संकट गहरा गया है ।