मिनल मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय खेमारू मे जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे मोली भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ योगा प्लेयर ऑफ ऑफ टूर्नामेंट घोषित हुई। पीएम श्री एमजीजीएस टाउन के प्रधानाचार्य श्रीमती रेणुका शर्मा ने बताया की स्थानीय विद्यालय से 8 विद्यार्थियों ने योग प्रशिक्षक पंकज भट्ट के मार्गदर्शन एवं दल प्रभारी तारा राठौड़ के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय खेमारू मे जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मोली भट्ट ने 19 वर्ग छात्रा सिंगल इवेंट में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया।। मोली भट्ट ने बेस्ट ऑफ बेस्ट 19 गर्ल्स गोल्ड मेडल जीता। मोली भट्ट व रतिका मोडिया ने 19 वर्ग छात्रा डबल इवेंट में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया । मनस्वी चौहान ने 14 वर्ग छात्रा सिंगल इवेंट में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मनस्वी चौहान ने बेस्ट ऑफ बेस्ट 14 गर्ल्स गोल्ड मेडल जीता। मनस्वी चौहान व निशा परमार ने 14 वर्ग छात्रा डबल इवेंट में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया । ध्रुव राज सिंह चौहान ने 14 वर्ग छात्र सिंगल इवेंट में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया । ध्रुव राज सिंह चौहान ने बेस्ट ऑफ़ बेस्ट 14 बॉय गोल्ड मेडल जीता । ध्रुव राज सिंह चौहान व नरेन्द्र रोत ने 14 वर्ग छात्र डबल इवेंट में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया । काव्य रावल ने बेस्ट ऑफ़ बेस्ट 19 छात्र ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रधानाचार्य रेणुका शर्मा व सभी स्टाफ साथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर पारितोषिक भी वितरित किए गए