आदित्य सोनी
नाहरगढ़।स्मार्ट हलचल/पुलिस ने एक जने को सरे आम सट्टा की पर्ची काटते हुए धरदबोचा जिस के पास से 4050 रुपये नगद जप्त कर सट्टे की पर्ची बरामद की है।
थाना अधिकारी देवकरण चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खाईवाली करते हुते , एसआई लख्मीचंद द्वारा सट्टे की पर्चियां काटते हुते बाबा रामदेव के मंदिर के पास से जमुनालाल पिता मूलचंद जाती कुशवाहा को गिरफ्तार किया है उसके पास से सट्टे की पर्ची भी बरामद हुई है।