Homeभीलवाड़ाभगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर पांच दिवसीय देवनारायण जन्मोत्सव...

भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर पांच दिवसीय देवनारायण जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)

आसींद क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल जन जन के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी की जन्मस्थली माता साडू जी की अखण्ड तपोभूमि मालासेरी डूंगरी मंदिर पर पंच दिवसीय महोत्सव का आगाज हुआ ।
4 फरवरी को भगवान श्री देवनारायण का 1113वा जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । शुक्रवार को मालासेरी डूंगरी पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें आसपास के क्षेत्रों की सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया ढोल नगाड़े एवं भक्तिमय वातावरण में कलश यात्रा रवाना हुई मालासेरी डूंगरी की परिक्रमा के साथ कलश यात्रा का समापन हुआ । पंच दिवसीय भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रम व अनुष्ठान होंगे , शुक्रवार को यज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसमें सामवेद यज्ञ का पारायण के साथ शुभारंभ हुआ, यज्ञाचार्य पंडित ललित आमेटा , वेद आचार्य विकास आमेटा , विष्णु आमेटा द्वारा वेद का पारण करवा रहे है , पंडितों के सानिध्य में यजमानों ने हवन कुंड में आहुतियां दी । हवन कुंड की पूर्णाहुति 4 फरवरी मंगलवार को होगी । इस मौके पर मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर व महाप्रसादी सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । भगवान श्री देवनारायण के पांच दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालु का आना शुरू हो गया । श्री देवनारायण जन्मस्थली विकास समिति मालासेरी डूंगरी के अध्यक्ष जयदेव चाड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शनिवार तक भीलवाड़ा और राजसमंद जिले नावेरियो द्वारा अखंड जागरण लगाया जा रहा है तथा पंच दिवसीय भगवान देवनारायण जी की फड़ वाचन की जा रही , इसी तरह स्नान संकल्प , गणेश पूजन पुण्यावाचन , यज्ञशाला पूजन अर्चन यंत्र निर्माण किया जाएगा । इस दौरान विशाल भजन संध्या , बगड़ावत गाथा सहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस मौके पर मालासेरी देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल , यज्ञ के मुख्य यजमान मोती लाल निठड़, पुजारी भोमाराम पोसवाल , कल्याण मल , देवाराम, घासी लाल , सवाई सिंह गुर्जर, लादू कांगस, हरजी राम , दुदा राम , रामकुवार, रामरतन खटाना , सुखदेव पोसवाल , रघुनाथ पडियार , कानाराम पोसवाल , तेजमल पोसवाल , घीसू लाल , हिन्दू राम , देवकरण,श्याम लाल , नारायण लाल , मनीष जैन , गोपाल लाल , चिरंजी राम , डालू राम , देबी लाल पोसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES