भीलवाड़ा । विधानसभा क्षेत्र मांडल की ग्राम पंचायत भगवानपुरा में विगत कई दिनों से अवैध रूप से लुहारिया मार्ग पर स्थाई रूप से कचरा डाला जा रहा है जिससे आए दिन गोवंश की मृत्यु हो रही है । ग्राम पंचायत भगवानपुरा सरपंच व सचिव को इस विषय से अवगत कराया गया किंतु कचरा प्रबंधन की कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई । गौ माता की मृत्यु से प्रभावित होकर टीम गोपुत्र गौ रक्षा दल ने विषय को संदर्भ में रखकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंधु को ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग रखी। जिसमें टीम गौ पुत्र गौ रक्षा दल अध्यक्ष निर्भय पाराशर , शिवनंदन कुमावत, पवन पारीक,व समस्त गौ सेवक मौजूद थे ।