(मुकेश माहेश्वरी)
लाडपुरा।स्मार्ट हलचल/कस्बे में रविवार से कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा यहां बाग वाले कुएं से विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू होकर डीजे की धुन पर मुख्य बाजार,बस स्टैंड, होकर भागवत कथा स्थल चारभुजा मंदिर परिसर पर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाओं व बालिकाओं ने मंगल कलश धारण किए। भागवत कथा को धर्म प्रेमी सत्यनारायण गगरानी सिर पर रखकर कथा स्थल तक लाए। कलश यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया इस दौरान भजनों परश्रद्धालु नृत्य करते चल रहे थे। कथा वाचक राकेश मिश्रा ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में समय निकालकर भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है। मनुष्य का जीवन में हमेशा सत्य बोलना चाहिए। भागवत कथा की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सत्यनारायण जोशी, कैलाश चंद सोडाणी, रणजीत सिंह शक्तावत,भेरू लाल सनाढ्य,भगवान सुथार, शंभू लाल धाकड़, विनोद सनाढ्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मोजुद थे । कथा रोजाना दोपहर 12.15से3.15बजे तक होगी ।