Homeभरतपुरभजनलाल सरकार के अंतरिम बजट की लोगों ने की सराहना

भजनलाल सरकार के अंतरिम बजट की लोगों ने की सराहना

भजनलाल सरकार के अंतरिम बजट की लोगों ने की सराहना

रेखचंद्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग :स्मार्ट हलचल/गुरुवार को प्रदेश की भजनलाल सरकार के द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया जिसमें किसान, गरीब, युवाओं, महिलाओं व सीनियर सिटीजन श्रेणी का विशेष ध्यान रखते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रावधान किया गया है। जिसकी लोगों के द्वारा सराहना की गई है। गुरुवार को डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी के द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर राय व्यक्त करते हुए जुरहरा हाल जयपुर निवासी रोहित जैन ने बताया कि राज्य की लोकप्रिय भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में लाडली बेटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन में 150 रुपये की बढ़ोतरी, युवाओं के लिए 70000 वेकेंसी, साइबर क्राइम को रोकने के लिए विशेष योजना बनाने, विभिन्न शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन सहित काफी प्रावधान किए गए हैं जो जनता के विकास के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाता है। वहीं जुरहरा के भाजपा नेता विनोद मानवी ने भी भजनलाल सरकार के अन्तरिम बजट की सराहना करते हुए उसे प्रदेश की जनता के लिए कल्याणकारी बताया है।

RELATED ARTICLES