भजनलाल सरकार ने 6 जिलों के पूर्व कलेक्टर्स को APO किया
जयपुर : भजनलाल सरकार ने पिछले दिनों पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बनाए गए जिलों को समाप्त कर दिया था और अब वहां के पूर्व जिला कलेक्टरों को भी हटा दिया गया है. शनिवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर इन सभी कलेक्टरों को एपीओ कर दिया है. अब जल्द ही इन कलेक्टरों को नए स्थानों पर पोस्टिंग दी जाएगी.
इन अधिकारियों को किया एपीओ : कार्मिक विभाग के आदेशानुसार शाहपुरा के पूर्व कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सांचौर के पूर्व कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, नीमकाथाना के पूर्व कलेक्टर शरद मेहरा, गंगापुर सिटी के पूर्व कलेक्टर गौरव सैनी, केकड़ी की पूर्व कलेक्टर श्वेता चौहान और अनूपगढ़ के पूर्व कलेक्टर अवधेश मीणा को एपीओ किया गया है.
इसके अलावा अनूपगढ़ पूर्व कलेक्टर अवधेश मीणा को APO किया गया है. जब से 9 जिलों को हटाया तब से ये अधिकारी DoP के APO आदेश का इंतजार कर रहे थे. कार्मिक विभाग ने अब आदेश जारी किया है.