भाजपा ने 72 सालो में एसी- एसटी ओबीसी कों टिकिट से रखा नदारद
क्या भाजपा इस बार ओबीसी एसी एसटी वर्ग कों देगी टिकट ?
बदनोर ( अविनाश चंदेल )। लोकसभा चुनाव में भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद भीलवाड़ा जिले में चुनावी हलचल शुरू हो गईं है, अब तक 17 लोकसभा चुनाव हो चुके हे, जिसमे भीलवाड़ा जिले में सन 1952 से 2019 तक भारतीय जनता पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति कों लोकसभा सीट से वंचित रखा गया, जबकि भीलवाड़ा जिले की 2024 की अनुमानित जनसंख्या 29, 10, 000 के लगभग है, जिसमे जनरल ( सामान्य ) 387055 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) 1341791 (एससी -एसटी) 722503 जैन 40,766, वोटर है, भाजपा का राजनीतीक इतिहास देखा जाए तों यहां पर अधिकांश सवर्ण जाति कों ही टिकट दी गई, आज दिन तक भाजपा ने लोकसभा की सीट ओबीसी वर्ग व दलित वर्ग की झोली में नहीं डाली हैं, दोनों ही वर्ग कों टिकिट से वँचित रखा गया, ज्ञात रहें हैं की सन 1952 अखिल भारतीय राम राज्य परिषद से हरि राम, सन 1957 अखिल भारतीय राम राज्य परिषद से मोड़ी होमी फिरोज शाह, सन 1971 में जनसंघ पार्टी ने हेमेंद्र सिंह बनेड़ा कों टिकट दिया, सन 1977 में रूप लाल सोमानी कों जनता पार्टी, सन 1980 रूप लाल सोमानी 1984 भाजपा से अर्जुन लाल चोचनी, सन 1989 हेमेंद्र सिंह बनेड़ा जनता दल, सन 1991 रामस्वरूप गुप्ता भाजपा, 1996 सुभाष चंद्र बहेडिया भाजपा, सन 1998 सुभाष चंद्र बहेडिया भाजपा, सन 1999 विजेंद्र पाल सिंह भाजपा,सन 2004 विजेंद्र पाल सिंह भाजपा,सन 2009 विजेंद्र पाल सिंह भाजपा, सन 2014 सुभाष चंद्र बहेडिया भाजपा, सन 2019 सुभाष चंद्र बहेडिया भाजपा कों टिकिट मिला, अब देखना है की भारतीय जनता पार्टी द्वारा ओबीसी वर्ग या दलित वर्ग कों टिकिट देगी या फिर दोनों वर्गो कों एक बार फिर अनदेखा करेगी,