आसींद 12 मार्च
आसींद उपखंड क्षेत्र के पडासोली पंचायत मुख्यालय पर मगलवार को नाड़ी की पाल पर नरेगा कर्मियों द्वारा पौधारोपण किया गया । नरेगा श्रमिक कांता देवी शर्मा ने बताया की पशुओं के लिए एकमात्र पूर्व में बनी हुई नाड़ी जिसमें ऊपरी क्षेत्र से बरसात का पानी एकत्रित होता है जिसमें गायों को पीने के लिए पानी उपलब्ध रहता है जिसको लेकर नाड़ी की पाल पर मंगलवार को 101 पौधे लगाए गए । वही इस मौके पर सरपंच गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि पूर्व में भी पौधारोपण किया गया था वहीं नेशनल हाईवे के पास स्थित नाड़ी में नरेगा श्रमिक द्वारा गायों को पीने के लिए पानी का रास्ता भी बनाया गया है वही पौधारोपण कर इसकी सुरक्षा के लिए टी गार्ड भी लगाए गए । नरेगा श्रमिक शांति देवी प्रजापत ने बताया कि केंद्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत नाड़ी की पाल पर कार्य भी किया गया इस मौके पर पड़ासोली सरपंच गोपाल कुमावत वार्ड पंच कांता देवी शर्मा शांति देवी प्रजापत सोहनलाल कुमावत शांति देवी कुमावत एवं सभी नरेगा कार्मिक मौजूद रहे ।