सेवानिवृत्ति समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षिका बनी भामाशाह
विद्यालय विकास हेतु विदाई समारोह में प्रदान की 51 हजार की राशि
दूनी/स्मार्ट हलचल/उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सेवानिवृत्ति एवं भामाशाह सम्मान समारोह दूनी नगरपालिका अध्यक्ष माया देवी बलाई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।समारोह में सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका शांति देवी सेन ने विद्यालय विकास हेतु भामाशाह के रूप में 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की।इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सेवानिवृत होने वाली शिक्षिका का परिवार सहित सम्मान किया गया।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षिका के साथ अतिरिक्त परियोजना समन्वयक रमेश सिंह व राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री एवं शारीरिक शिक्षक अख्तर हुसैन कुरेशी का भी उनकी सेवानिवृति के अवसर पर सम्मान किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में अपने पिताजी की स्मृति में वाटर कूलर सहित जलमंदिर का निर्माण करवाने वाले भामाशाह मूल चंद कोली तथा विद्यालय को रेफ्रिजरेटर भेंट करने वाली भामाशाह शिक्षिका मनीषा जैन का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय से पदोन्नत होकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय टोंक में कार्यग्रहण करने वाले अरविंद कुमार वर्मा का भी सम्मान किया गया। भामाशाह सम्मान एवं विदाई समारोह में सभी का माला,साफा, सॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।समारोह संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने पति पूर्व सरपंच रामवतार बलाई की स्मृति में विद्यालय के खेल मैदान में जल मंदिर मय वाटर कूलर के निर्माण करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम को सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों सहित शिव शिक्षा समिति के निदेशक डॉ.शिवजी लाल चौधरी, राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद स्वर्णकार,उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राम प्रसाद मीणा, महात्मा गांधी स्कूल की प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा,राज्य स्तर पर सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक सत्यनारायण तिवाड़ी ने संबोधित किया। संबोधन में सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को अपने अपने निकटवर्ती विद्यालयों को तन,मन और धन से यथाशक्ति सहयोग करते चाहिए और कहा कि विद्यालय जागृत मंदिर होते जा यहां बच्चों में ईश्वर निवास करते हैं। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य राम लक्ष्मण त्रिपाठी,कल्याण मल नामा,राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी,सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका रामेश्वरी पराशर,पत्रकार चेतन वर्मा,उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता, अनुराधा कलवार, के.एल.मीणा, संतोष शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक शर्मा ने किया। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त कार्मिकों की सेवानिवृत्ति 31 मई 2024 को है परंतु ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण उक्त समारोह समय से पूर्व आयोजित किया गया।