मनरेगा में फर्जीवाड़ा-
भीषण गर्मी के 45 डिग्री तापमान में मनरेगा के श्रमिकों को लग रही कड़ाके की सर्दी।
एमएमएस सिस्टम से फर्जी हाजरी की खुल रही पोल, फ़ोटो में जर्सी -टोपा और जरकिन पहने खड़े हुए श्रमिक।
धनराज भंडारी
सुनेल 13 मई ।
स्मार्ट हलचल/मनरेगा में फर्जी श्रमिक हाजिरी भरने को रोकने के लिए सरकार के द्वारा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया गया है लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों ने इसमें भी सेंधमारी करना शुरू कर दिया है। इस समय भीषण गर्मी में क्षेत्र का तापमान 45 डिग्री के आस पास चल रहा है लेकिन इस भीषण गर्मी में भी मनरेगा श्रमिकों को कड़ाके की सर्दी लग रही है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि मीडिया ने पडताड़ की है कि पंचायत समिति पिड़ावा की कई ग्राम पंचायत में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के 9 मई 2024 के ऑनलाइन फोटो में मनरेगा के श्रमिक जर्सी -टोपा और जरकिन पहने खड़े हुए हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि मनरेगा में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम होने के बावजूद भी जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। गौरतलब कि सरकार के द्वारा सरकार के द्वारा मनरेगा में पारदर्शिता लाने के लिए बीएफटी, कनिष्ठ लिपिक तकनीकी सहायक ,ग्राम विकास अधिकारी , सहायक अभियंता ,विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लंबी चौड़ी फौजी लगा रखी है इसके बावजूद भी मनरेगा में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है।
एमएमएस में ऐसे हो रही फर्जी हजारी-
मीडिया ने एमएमएस सिस्टम की पड़ताल की तो उसमें पाया कि दूसरे मोबाइल में फोटो खोलकर एमएमएस ऐप में वह फोटो खीचकर अपलोड की जा रही है ओर श्रमिकों को उपस्थिति लगाई जा रहा है । इस प्रकार से फर्जी फोटो अपलोड़ करने का काम कई महीनों से जारी है । जिसकी अधिकारियों के द्वारा कोई मॉनिटरिंग नहीं की जा रही जिससे फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नही ले रहा है।
इस प्रकार का मामला है तो जिस भी ग्राम पंचायतों में फर्जी फोटो अपलोड हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
संजय शर्मा
विकास अधिकारी पंचायत समिति सुनेल