Homeभीलवाड़ाप्रतिभाओं को निखारने में भामाशाह आगे आए : डॉ किरोडी लाल मीणा

प्रतिभाओं को निखारने में भामाशाह आगे आए : डॉ किरोडी लाल मीणा

सालिमपुर में कुश्ती दंगल

प्रतिभाओं को निखारने में भामाशाह आगे आए : डॉ किरोडी लाल मीणा

महुवा (हर्ष अवस्थी) स्मार्ट हलचल/15 जनवरी महुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालमपुर में मकर सक्रांति पर हर वर्ष की भांति कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्थान सहित आसपास के राज्यों से आए पहलवानों ने अपने कुश्ती के दांव पेच लगाए। आखिरी कुश्ती 21 हजार रुपए तक चली। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार जीत चलती रहती है। इससे पहलवान निराश नहीं हो। हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अपनी मेहनत करके अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे।

साथ ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने का काम सरकार के साथ भामाशाह भी आगे जाकर करें। इस दौरान उन्होंने सालिमपुर पंचायत विकास के लिए उक्त भूमि में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की। साथ ही सरपंच व विकास अधिकारी को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अतिथि महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा व बंधुत्व की भावना को बढ़ावा मिलता है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा व विधायक राजेंद्र प्रधान का 51 किलो की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गांव में घोड़ों व ऊंटों की दौड़ भी हुई। जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। दंगल में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के अनेक पहलवान शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पहलवानों की कुश्ती का आनंद लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES