भामाशाह जैन परिवार ने पुण्यतिथि पर चिकित्सालय मे लगाये दो बड़े कूलर
हरनावदाशाहजी.स्मार्ट हलचल/कस्बा निवासी पेंशनर अध्यापक कुंदनमल जैन द्वारा अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी ललिता जैन मेहता की पुण्य स्मृति में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो बड़े कूलर भेंट किए।
चिकित्सालय प्रभारी डाॅक्टर रविन्द्र सिंह जादौन ने बताया की चिकित्सालय में 30 बेड लगे हैं। भर्ती मरीजोंं को गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानी को देखते हुए भामाशाह के सहयोग से दो बड़े कूलर चिकित्सालय को भेंट किए। शुक्रवार को चिकित्सालय परिसर मे कूलर लगने के बाद भर्ती मरीजों को राहत मिलेगी। इस मौके पर भामाशाह परिवार के दिनेश मेहता,हरीश मेहता,दिलीप जैन ,सुमित जैन समेत चिकित्सालय कम्पाउंडर प्रहलाद नागर,रामगोपाल, बहादुर सिंह,सुनील पांचाल ,राजू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।