( रमेश चन्द डाड)
आकोला|स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाग की झोपड़ियां पीईईओ बांकरा में भामाशाह लाडसिंह मीणा और उनके सुपुत्र बसंत कुमार मीणा द्वारा विद्यालय के सभी 115 बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सी वितरण की गई,। जर्सी पाकर सभी बच्चों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी बच्चे फूले नहीं समा रहे थे।इस दौरान पीईईओ सोजीराम मीणा,उपप्रधानाचार्य रामराज नागर, एसएमसी अध्यक्ष फूल सिंह मीणा,उपाध्यक्ष खान सिंह मीणा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामदयाल यादव,स्टाफ सदस्य देवराज गुर्जर, देवहंस गुर्जर,सुमेर राम मेघवाल,ललिता मीणा,सुलोचना मीणा सहित गांव के प्रबुद्ध और वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम सुथार ने किया साथ ही प्रधानाध्यापक और समस्त स्टाफ ने भामाशाह लाड सिंह और बसंत मीणा का इस पुनीत कार्य हेतु दस्तार बंधी करवाकर स्वागत सत्कार किया
तथा इस हेतु आभार प्रकट किया।













