Homeभीलवाड़ाराम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी,दीप जलाके दीवाली में मनाऊंगी

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी,दीप जलाके दीवाली में मनाऊंगी

Bhamashah, talented students

विद्यालय में भामाशाह , प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

काछोला 24 जनवरी-स्मार्ट हलचल/प्रतिस्पर्धा के इस कम्प्यूटर युग मे बिना शिक्षा जीवन मे प्रगति व सफलता असम्भव है।हमे जीवन मे सफलता प्राप्त करने हेतु शिक्षा के साथ सहशैक्षिक गतिविधियों में भी भाग ले जो कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है यह बात धामनिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव ,भामाशाह व पूर्व छात्र मिलन समारोह में अथिति ने कही। समारोह में उपसरपंच भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन मे सफलता असंभव हैं, हमे निरन्तर विद्यालयों में शैक्षिक सहशैक्षिक संचालित गतिविधियों में भाग ले जिससे जीवन मे प्रगति प्राप्त कर सके। इस मौके पर उपसरपंच भवानी शंकर शर्मा, अध्यक्ष कैलाश नाथ योगी, पूर्व शिक्षाविद केसर नाथ योगी,समाजसेवी जगदीश चन्द्र शर्मा,कृष्ण गोपाल पांचाल,धामनिया डेयरी अध्यक्ष हरिनिवास जाट,पीईईओ हीरा लाल शर्मा,रमेश चन्द्र शर्मा, मंजू शर्मा सहित आदि अतिथियों के आतिथ्य में हुआ।सभी अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज,एसएमसी अध्यक्ष कैलाश नाथ योगी,पंकज त्रिवेदी, दुर्गा देवी बलाई,संजू बलाई, टीना कुमारी तेली ने तिरंगा पट्टी से किया व समारोह की जानकारी मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने प्रस्तुत किया। समारोह में विद्यार्थियों ने देश भक्ति,शिक्षा से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसमे सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की,राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी,मैंने पायल हैं छइकाई,बजाओ ढोल स्वागत में,सहित आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की।समारोह में अतिथियों द्वारा विद्यालय में बालक बालिकाओं के शिक्षा में प्रतिभावान विद्यार्थियों व भामाशाह जिसने विद्यालय में बालको के लिए गर्म वस्त्र जर्सी देने,स्मार्ट क्लास हेतु एलईडी देने,प्रार्थना सभा के लिए साउंड सिस्टम,विद्यालय के लिए पंखे सहित आदि का,पौधे गिफ्ट वालो को,पीईईओ क्षेत्र के सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र,शील्ड देकर सम्मानित किया।
को।समारोह का संचालन पंकज त्रिवेदी ने किया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES