बिजोलिया : बाल दिवस पर गुरुवार को संस्कार भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, परिश्रम संस्थान तथा ब्लिस स्कूल टोंक के तत्वावधान में विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। राज भवानी वाटिका में आयोजित इस प्रदर्शनी में 27 स्कूलों के 2 हज़ार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक गोपाल खंडेलवाल, ब्लिस स्कूल की डायरेक्टर राधा चौधरी, खनिज व्यवसायी हिम्मत सिंह , नरेंद्र जैन, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, नगर पालिका अध्यक्ष पूजा चंद्रवाल ने किया। प्रदर्शनी में मायरा एकैडमी हैदराबाद से आए डॉक्टर मनीष झा ने भारत विजन 2030 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत तकनीकी उत्थान तथा कौशल विकास की उपयोगिता बढ़ेगी , उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोडिंग, ए आई, रोबोटिक, स्पेस साइंस, एड कम्युनिकेशन की अनिवार्यता होगी तथा इससे रोजगार सृजन होंगे ।विधायक गोपाल खंडेलवाल ने इस दौरान कहा कि छोटे से कस्बे में ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करना बहुत ही दुभर काम है लेकिन बच्चों के विकास के लिए यह जरूरी है। नगर पालिका अध्यक्ष पूजा चंद्रवाल और संजय धाकड़ ने भी विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी में बालकों ने एक से बढ़कर एक 62 मॉडल का प्रदर्शन किया , जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा। प्रदर्शनी के मध्य अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । कवि संदीप द्विवेदी ने कविता पाठ किया। प्रदर्शनी के प्रारंभ में आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया । ब्लिस स्कूल की डायरेक्टर राधा चौधरी, संस्कार भारती स्कूल के आदर्श सोनी , परिश्रम संस्थान के सौरभ शर्मा ने विजेता स्कूलों को पुरस्कार प्रदान किए । जिसमें प्रथम ब्लिस स्कूल टोंक, द्वितीय राजकीय महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल थडोदा तथा तृतीय ब्राइट फ्यूचर एकेडमी बिजोलिया रहे।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी पंचायत समिति सदस्य हीतेंद्र राजोरा, अभिषेक सर्वा, पंकज जैन सहित अनेक स्कूलों के संस्था प्रधान तथा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे । कार्यक्रम की समाप्ति पर घनश्याम सोनी ने सभी अतिथियों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा संस्था प्रधानों का आभार व्यक्त किया।