Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजमीअत यूथ क्लब की और से भारत स्काउट एण्ड गाइड का परवेश...

जमीअत यूथ क्लब की और से भारत स्काउट एण्ड गाइड का परवेश कैंप संपन्न

गनी खान,पड़ियार

स्मार्ट हलचल। जमीअत यूथ क्लब जैसलमेर के द्वारा अल्प संख्यक हॉस्टल गोमट में संचालित 3 दिवसीय परवेश कैंप का समापन समारोह आज जमीअत के प्रदेश अध्यक्ष कारी मोहमद अमीन की अध्यक्षता तथा कार्यवाहक ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हेमशंकर जोशी के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुवा।
इस अवसर पर स्काउट्स ने विभिन्न प्रस्तुतियां दे कर उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य अतिथि हेम शंकर जोशी ने ट्रेनर्स एवं स्काउट्स के परिश्रम को सराहते हुए स्काउट के महत्त्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि स्काउट मानव सेवा का एक बहुत अच्छा माध्यम है। इस से जुड़ कर हम जीवन के हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने ने कहा आज के समय जाति और धर्म से ऊपर उठ कर मानव सेवा की आवश्यकता है और स्काउट से हमें इसी का प्रशिक्षण मिलता है। उन्हों उपस्थित स्काउट्स से अनुरोध किया कि वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ें और जो कुछ यहां सीखा है उस पर चल कर देश और समाज की सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाएं।

विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ जर्नलिस्ट मनोहर जोशी ने देश के प्रति जमीअत उलमा की सेवाओं को सराहते हुए जमीअत यूथ क्लब की स्थापना को समय की बहुत बड़ी आवश्यकता करार दिया।
उन्होंने इस कैंप के आयोजन पर जमीअत के जिला अध्यक्ष मौलाना इस्माईल का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने विस्तृत भाषण में उपस्थित स्काउट्स का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड से जुड़ कर आप को एक आदर्श इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनना है। अपने व्यक्तित्व का ऐसा निर्माण करें कि प्रत्येक युवा आप से प्रेरणा हासिल करे। राष्ट्र और समाज की सेवा के प्रति समर्पण भाव का निर्माण करें।
उन्होंने नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चला कर समाज में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।
विशिष्ठ अतिथि मंजूरदीन मेहर उप प्रधान पंचायत समिति सांकड़ा ने जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों को मुबारकबाद पेश की तथा भविष्य में अपनी और से हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया।
जमीअत यूथ क्लब के प्रदेश कन्वीनर मौलाना इब्राहीम गफूरी ने यूथ क्लब के देश व्यापी प्रोग्राम के सम्बंध में अपने विस्तृत विचार रखते हुए बताया कि जमीअत यूथ क्लब प्रोग्राम है कि हर गांव और मोहल्ले में स्काउट की एक टीम हो जो किसी भी परिस्थिति में आगे बढ़ कर मानव सेवा का पवित्र फर्ज निभा सके।
जमीअत उलमा जैसलमेर के पदाधिकारियों ने स्कार्फ एवं साफे पहनाकर उपस्थित अतिथिगण का पारंपरिक सवागत किया।
इस अवसर पर जमीअत उलमा के परदेश अध्यक्ष कारी मुहम्मद अमीन साहब ने कैंप के आयोजन में अपना अमूल्य योगदान देने पर जिला कनवीनर हाफिज मोहमद अकबर, परदेश कनवीनर मौलाना इब्राहीम गफूरी, ट्रेनर HWB औरंगजेब,HWB आसिफ सर, बीएसएम मौलाना इल्यास कासमी ऑर्गनाइजर जमीअत उलमा ए राजस्थान,मौलाना अखलाक अनवरी, यासीन, आदि का धन्यवाद एवं स्वागत किया
इस अवसर पर जिले के 4 बेसिक स्काउट मास्टर को सर्टिफिकेट वितरित किए गए ।
अन्त में जमीअत उलमा के ज़िला अध्यक्ष मौलाना मोहमद इस्माईल कासमी ने उपस्थित समस्त मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के समापन पर जमीअत उलमा की देशव्यापी शजरकारी मुहिम के अंतर्गत हॉस्टल ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम संचालन मुफ्ती फजलुद्दीन कासमी ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES