भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की वीर शिवाजी शाखा ने सोमवार को अयोध्या में निर्मित विशालकाय मंदिर में प्रभु राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में प्रातः 8:30 बजे से बजरंगी चौराहे पर आयोजन प्रमुख हरीश अग्रवाल व विनित नंदवाना के साथ करीब 100 की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने केसरिया साफा बांधकर शहर वासियों को कुमकुम से तिलक लगाकर एवं मांगलिक गुड़ खिलाकर मुंह मीठा करवाया इस मौके पर कमलेश बोडाना ने बताया कि वीर शिवाजी शाखा की महिलाओं ने भी बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं शाखा अध्यक्ष का जगदीश जैथलिया एवम् सचिव सुभाष मोटवानी के साथ साथ शाखा के सभी सदस्यों ने शहर के 2 साल से छोटे बच्चो व नगर परिषद के सफाई कर्मियों से लेकर शहर के सांसद महोदय सुभाष जी बहेडिया का भी तिलक लगाकर और गुड़ से मीठा मुंह का करवा कर इस शुभ दिन को यादगार और मंगलमय बनाने का आह्वान किया ! इस मौके पर शाखा के शहर समन्वयक सुमित जी जागेटिया का मार्ग दर्शन में अशोक राठी, बद्री विशाल नंदवाना, पुनीत माहेश्वरी, राकेश दरक, Dr. मैठी, अजय सोमानी, अजय लोहिया, अनुराग वोहरा, राजेश अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, दिनेश नुवाल, नरेश कोठारी, धर्मेंद्र देवनानी, कमलेश सोमानी, नवीन अग्रवाल, राजेंद्र सोगानी, Dr दीपक गुप्ता, पवन कोठारी, प्रकाश कांकरिया, राहुल दरक, शेखर सारस्वत,योगेश मित्तल, सुनील भंसाली, दीपक चोरड़िया, पुष्पेंद्र बंसल एवम् महिलाओं में स्नेह जागेटिया कोमल मोटवानी, स्वेता माहेश्वरी, लता देवनानी, पायल अग्रवाल, मधु नंदवाना, ममता अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, रितु सोमानी, वर्षा मित्तल, सरिता जैन, चंदा कांकरिया आदि ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया ।