Homeभरतपुरभारत विकास परिषद के नेत्र शिविर में 178 मरीज़ों की आंखों की...

भारत विकास परिषद के नेत्र शिविर में 178 मरीज़ों की आंखों की जांच, 40 लोगों को मिलेगी नई रोशनी

रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी/रविवार को भारत विकास परिषद द्वारा भवानीमंडी में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर, एवं सद्गुरु सेवा संस्थान झालावाड़ के सहयोग से नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से 40 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा।
भारत विकास परिषद सचिव ओम गुप्ता एवं नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल ने बताया कि सीताराम नवाल के सौजन्य से आयोजित नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मंचासीन डॉ उमेश यादव, परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं प्रायोजक सीताराम नवाल के द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया। शिविर में 178 मरीजों की आंखों की जांच की गई, इसमें से 40 मरीजों को बीपी एवं ब्लड शुगर की जांच के बाद मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिन्हें परिषद सदस्यों के द्वारा भोजन करवा कर बस के द्वारा आनंदपुर भेजा गया, जहां सद्गुरु सेवा संस्थान के चिकित्सालय में इनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा एवं ऑपरेशन करवा कर इन्हें वापस भवानीमंडी लाया जाएगा, इस शिविर में परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव कमल सुरेका, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव ओम गुप्ता, कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा, प्रांतीय सह प्रभारी दिनेश गुप्ता, प्रभारी महेश शर्मा, उमाशंकर पोरवाल, जिला प्रभारी जितेंद्र गर्ग, श्याम चौधरी, दामोदर शुक्ला, प्रमोद नागोरी, रमेशचंद गुप्ता, संदीप राठौर, मनोज लोढ़ा, पदम भंडारी, कमलेश दलाल आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ उमेश यादव ने कहा हमारे मन में भ्रान्ति होती है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन गर्मी एवं बरसात में नहीं करवाना चाहिए, परंतु यह विलंब दृष्टि के लिए अत्यंत घातक है, आधुनिक चिकित्सा की पद्धति से ऑपरेशन होने के कारण मोतियाबिंद के ऑपरेशन प्रत्येक मौसम में सफल रहते है।
परिषद शाखा के नेत्र चिकित्सा शिविर प्रभारी महेशचंद शर्मा एवं उमाशंकर पोरवाल के अनुसार भारत विकास परिषद पिछले 12 वर्षों से सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर, विदिशा के सहयोग से भवानीमंडी में प्रतिमाह अंतिम रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। बीपी, शुगर इत्यादि की जांच करने के बाद चयनित मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य मरीजों को बस द्वारा संस्थान के आनंदपुर (मध्यप्रदेश) स्थित नेत्र चिकित्सालय में ले जाकर वहां पर दक्ष डॉक्टर्स के द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है। यह इस श्रंखला का 117 वां कैंप आयोजित हुआ है, जो कि पूरे जिले में किसी संस्था के द्वारा सबसे बड़ा आयोजन है। अभी तक इन शिविर के माध्यम से 29394 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच करके रिकॉर्ड 9206 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जा चुका है।

RELATED ARTICLES