शाहपुरा@(किशन वैष्णव)स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा एवं राजस्थान शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संचालित मानक क्लब के अंतर्गत एक टिकाऊ दुनिया का निर्माण करना या सतत विकास को बढ़ावा देना विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मानक क्लब के मेंटर व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़ द्वारा सभी विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना, भारतीय मानक ब्यूरो के कार्य, उद्देश्य,निर्धारित मानक चिन्ह, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाए गए मानकों,भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाई गई बी आई एस केयर एप आदि की जानकारी प्रदान करते हुए सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। साथ ही दैनिक जीवन में काम में आने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पादों की गुणवत्ता की जाँच करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में मानक क्लब के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को मानक क्लब की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और अपने अभिभावकों को मानको के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को अल्पाहार की व्यवस्था की गई । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपशिखा सुनारिया, दुर्गेश बलाई ने द्वितीय स्थान, आर्यन खटीक ने तृतीय स्थान एवं खुशी वैष्णव ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी सदस्य विद्यार्थियों और विजेताओं को मानक क्लब द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के व्याख्याता मनोज कुमावत, आसिफ पिनारा, बुद्धि प्रकाश मीणा, उमेश जागेटिया, परमेश्वर प्रसाद कुमावत भी उपस्थित रहे ।