स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पंडेर कस्बें में भारतीय किसान संघ द्वारा नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। तहसील अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बागर के बालाजी मंदिर प्रांगण में भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित कर पंडेर ईकाई मंडल के सदस्यों ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबा के उचित मुआवजे की मांग को लेकर काश्तकारों ने नायब तहसीलदार शक्तान सिंह मीणा को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान भारतीय किसान संघ के जिला वर्षा जल संरक्षक प्रभुलाल कीर, जिला मंत्री रतनलाल गाडरी, पूर्व संभाग अध्यक्ष राजेश डूंगरिया, पूर्व तहसील मंत्री किशनलाल मीणा, तहसील अध्यक्ष कमलेश शर्मा, तहसील उपाध्यक्ष हेमेंद्र धाकड़, तहसील मंत्री सत्यनारायण माली, सह मंत्री बद्रीलाल मीणा, राजस्व प्रमुख उगमा कीर, बीज प्रमुख देवराज पांचाल, सहकारिता प्रमुख परमेश्वर सुथार, गौ सेवा प्रमुख बलवंत खारोल, जैविक प्रमुख जयकिशन धाकड़, युवा प्रमुख महेंद्र कहार, विधि प्रमुख अंजनी शर्मा, डेयरी प्रमुख राजू कंठ, प्रचार प्रमुख भागचंद टेलर सहित कई काश्तकार मौजूद रहें।