Homeभीलवाड़ाभारतीय संस्कृति की परंपरा बड़े बुजुर्गों की चली आ रही रीत को...

भारतीय संस्कृति की परंपरा बड़े बुजुर्गों की चली आ रही रीत को नवाचार कर निभाई

पुराना शहर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मकर संक्रांति, लोहड़ी, पौसबडा का आयोजन

भीलवाड़ा 10 जनवरी।
भारतीय संस्कृति के पौराणिक त्योहारों को जीवित रखने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराना शहर माहेश्वरी महिला संगठन ने मकर संक्रांति महापर्व, लोहड़ी पर्व के साथ पौष बड़ा का आयोजन अध्यक्ष सुमित्रा भदादा व सचिव पूनम पोरवाल के सानिध्य मे आज दोपहर बड़े मंदिर की बगीची में बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें सभी महिलाएं सज सवरकर आई।।मकर संक्रांति के महापर्व पर जो वर्षों से हमारे बड़े बुजुर्गो के रीत रीवाज चले आ रहे हैं वह सब हमने बहुत ही विधि विधान से करें जैसे सास – ससुर को सीढ़ियां उतारना,, जेठ- जेठानी को सूती सेज जगाना,, नंनद -भाभी का खूटी चीर,, सरवर का और पनिहारी का बहुत ही अच्छे से हमने सब टोटके को अच्छे से नवाचार के साथ मनाया।।और खूब गीत और नृत्य के साथ आनंद लिया।मकर संक्रांति के प्रमुख पारंपरिक खेल सितोलिया ,रस्साकसी,पतंगबाजी,चेयर रेस के साथ साथ हमने बहुत ही अच्छी ग्रुप अंताक्षरी खेली जिसमे से विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।। पौष बड़ा के आलू बड़ा हलवा के भोग लगाने के बाद कार्यक्रम के अंत में पारंपरिक भोजन दाल ढोकले का आनंद लिया ।।इस अवसर पर मंडल की सभी सदस्याएं उपस्थित थी।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES