Homeभीलवाड़ाभीषण गर्मी के प्रहार ने ली कुल्फी बेचने वाले की जान

भीषण गर्मी के प्रहार ने ली कुल्फी बेचने वाले की जान

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में बढ़ती गर्मी और हिट वेव का असर दिखाई देने लगा है जिसके चलते अत्यधिक गर्मी के कारण भीलवाड़ा जिले के रूपाहेली में कुल्फी की लारी लगाने वाले एक व्यक्ति अचेत हो गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुल्फी लारी संचालक को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाए, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया ।प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि अत्यधिक गर्मी की वजह से कुल्फी लारी संचालक की मौत हुई है। हालांकि मौत के करणो का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। सदर थाने के हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र ने कहा कि सूचना मिली कि रूपाहेली गांव में एक बढ़ के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति अचेत हालात में पड़ा हुआ मिला है ।सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली और सरकारी वाहन से व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल के आउटडोर में ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से युवक की मौत हुई । युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के विजयपुर गाँव के रहने वाले 40 वर्षीय शमशाद के रूप में हुई । जो रूपाहेली में किराए के कमरे में रहकर गांव में कुल्फी लारी चलता है पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल में स्थित मोर्चरी में रखवाया जहां आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES