भैरूलाल गुर्जर
जबरकिया । आसींद जेतगढ़ ग्राम पंचायत के भैरुखेड़ा गांव में 22 जनवरी को तुलसी विवाह का आयोजन होगा। साथ ही चारभुजा मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी।गांव में श्रीचारभुजानाथ मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों की ओर से कराया गया। पायलट आशीष गुर्जर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व गुरुवार को गांव में कलशयात्रा निकाली गई।जिसमें भेरू खेड़ा सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं पाच दिवसीय महोत्सव के तहत गुरुवार को पंच कुंडीय हवन यज्ञ 25 जोड़ों ने पांच पंड़ितों के मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियां दी।उस मौके पर नंदराम तेडवा, पंचायत समिति सदस्य शंभू लाल गुर्जर, नारायण खार्रा, अंबालाल पूर्व सरपंच साहब, नानूराम कोली, कुकाराम कोली, निंबाराम तेडवा, ओमप्रकाश, राघव गुर्जर, चांदमल गुर्जर ,गोपाल लाल, महावीर गुर्जर ,शिवराज गुर्जर और कई ग्रामवासी मौजूद रहे ।